गाजीपुर। अति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी हरि शंकरी द्वारा 14 अक्टूबर को रामलीला के 17वें दिन भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा श्री राम जानकी मंदिर, पहाड़ खां पोखरा से बाजे गाजे के साथ प्रारंभ हुई। इसमें भरत और हनुमान जी घोड़े पर सवार होकर सबसे आगे चल रहे थे। यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हरिशंकरी श्रीराम सिंहासन पर संपन्न हुई।
शोभायात्रा के बाद कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी, मेला प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उप प्रबंधक मयंक तिवारी और कोषाध्यक्ष बाबू रोहित अग्रवाल ने श्री राम, लक्ष्मण और सीता की आरती और पूजन किया। इसके बाद भजन-कीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
रामलीला के अनुसार, रावण वध के बाद प्रभु श्री राम अपने भाइयों और सेना के साथ पुष्पक विमान से अयोध्या लौटते हैं, और अयोध्यावासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता।