
गाजीपुर – सदर क्षेत्र स्थित अतरौली ग्राम सभा में मानव धर्म प्रसार समाज सेवी संस्था का 27वां वार्षिक सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर वंदना से हुई, जिसमें गुरु वंदना दीपक जी द्वारा प्रस्तुत की गई।
वक्ताओं में सुलोचन जी ने मानव जीवन के महत्व को बताते हुए सत्संग और सत्य मार्ग पर चलने की बात कही। गोरख जी ने भजन प्रस्तुत किए और गुरु महाराज की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। माधव कृष्ण जी ने वर्ण व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि मनुष्य का कर्म ही उसका वास्तविक वर्ण निर्धारित करता है। उन्होंने मानव धर्म के उद्देश्य पर जोर देते हुए सभी को दीन-दुखियों की सेवा और अहंकार से बचने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का समापन बाबा गंगादास जी की आरती के साथ हुआ। इसके बाद अतरौली शाखा की ओर से दूर-दराज से आए अनुयायियों और ग्रामवासियों के लिए प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर राजेंद्र जी, वशिष्ठ, मोहन, दीपक यादव, सुनील, कन्हैया, अरविंद, राम अवध, अवधेश, रमेश, पवन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।