गाज़ीपुर – जनपद के बिरनो क्षेत्र में पुत्र के दीर्घायु होने का पर्व जीवित पुत्रिका का विधिवत रूप से मनाया गया। इस अवसर पर बिरनो क्षेत्र के जयरामपुर , खरगपुर , बिरनो इनवा, सरदरपुर, डाड़ी कला, भड़सर, नसरतपुर सहित अन्य ग्राम पंचायतों में नदी और पोखरे के किनारे और आसपास के क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मंगलवार को सप्तमी तिथि समाप्त होने के सूर्योदय के पहले महिलाओं ने जल ग्रहण करके अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका का पर्व के लिए निर्जला व्रत रखा गया । जिसमें 24 घंटे के निराजल इस व्रत में महिलाएं जहां विधिवत रूप से स्नान ध्यान करके श्याम कल नदियों में स्नान करके विधिवत रूप से पूजा पाठ करती हुई अपने पुत्र के उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाओं ने बिरनोंऔर जंगीपुर के मंदिरों में विधिवत रूप से दर्शन पूजन किया ।
तत्पश्चात नवमी तिथि को इस व्रत का पारण किया जाएगा ।यह व्रत नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विधिवत रूप से मनाया गया। वहीं शेखपुर में हनुमान मंदिर के प्रांगण में मंगई नदी के किनारे हजारों की संख्या में महिलाओं ने पूजन किया।
इस मौके पर शेखपुर ग्राम प्रधान धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि आज हमारी मातृ शक्तियां अपने पुत्रों के लिए व्रत रखती हैं ऐसे में परिसर में साफ सफाई पूजन सामग्री रोशनी की उच्च व्यवस्था कर आशीर्वाद प्राप्त किया और आगे भी विभिन्न पूजनोत्सव में यह व्यवस्थाएं होती रहेंगी।