![](https://pardaphaas.com/wp-content/uploads/2025/02/1000676102-1024x576.webp)
गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक हीटर को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दुकानदार से मारपीट की।
जानकारी के अनुसार, जंगीपुर थाना क्षेत्र निवासी रतन गुप्ता, जो एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालित करते हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वार्ड नंबर 6 निवासी जिशान कुरैशी पुत्र टिम्मन कुरैशी कुछ दिन पहले उनकी दुकान से एक नया हीटर लेकर गया था, जिस पर गारंटी नहीं थी। हीटर खराब होने के बाद मरम्मत के लिए दिए जाने पर वह नाराज था।
मंगलवार को रतन गुप्ता जब घर से दुकान जा रहे थे, तभी जिशान कुरैशी अपने पिता और भाई के साथ मिलकर रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
घटना की सूचना मिलते ही जंगीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है।
![](https://pardaphaas.com/wp-content/uploads/2024/05/photo-output.jpeg)