
गाजीपुर – कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में महरोड गांव के पास कासिमाबाद-रसड़ा मार्ग पर स्कॉर्पियो और कार की आमने-सामने टक्कर में सात लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, बलिया जनपद के पकड़ी गांव निवासी उमा शंकर सिंह अपनी पत्नी मुन्नी सिंह के साथ कुंभ स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे थे। महरोड गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया के कारण जब उनकी स्कॉर्पियो कच्चे रास्ते से मुड़ी, तभी सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार मुन्नी सिंह, रीना सिंह (50), फूल कुमारी (55), जितेंद्र सिंह (50), रोहित सिंह (12), और बीनू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कार चालक उदय शंकर सिंह यादव (निवासी शक्कर पुर कला, थाना बरेसर) भी गंभीर रूप से घायल हुए।
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।