गाजीपुर : सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर स्थित पूर्वांचल के प्रसिद्ध देवी शक्ति पीठ, माँ कामाख्या धाम में दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर समिति और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माँ कामाख्या को अन्नकूट का भोग अर्पित किया। मन्दिर के मुख्य पुजारी बबुआ उपाध्याय के अनुसार यह परंपरा दशकों से चली आ रही है, जिसमें श्रद्धालु भगवान के प्रसाद का लाभ उठाते हैं। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में भंडारा का भी आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।पौराणिक कथाओं के अनुसार, गोवर्धन पूजा भगवान कृष्ण द्वारा इंद्र देव की पूजा छोड़ गोवर्धन पर्वत के सम्मान के रूप में आरंभ हुई थी। तब से यह पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। गहमर के माँ कामाख्या धाम में शाम के समय माँ को 56 प्रकार के व्यंजन अर्पित किए गए। कई पकवान श्रद्धालुओं ने अपने घर से लाकर अर्पित किए और बहुत से व्यंजन मंदिर में बनाए गए। माँ की आरती के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया।

