
गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवर गांव में बुधवार सुबह काशी दास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। बांस गाड़ते समय अचानक हाई टेंशन तार की चपेट में आने से चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में छोटेलाल यादव (35), सिपाही रविन्द्र यादव उर्फ कल्लू (29), अजय यादव (23) और अमन यादव (19) शामिल हैं। हादसे की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया और आसपास के इलाकों से लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे। मौके पर पहुंचे बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह व दर्जनों ग्राम प्रधानों ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि भगवान उन्हें इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। घायलों को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया।