Friday, December 5, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsपूर्व सांसद राधे मोहन सिंह के हाथों वृद्धजनों को मिला सेवा का...

पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह के हाथों वृद्धजनों को मिला सेवा का उपहार

गाज़ीपुर | छावनी लाइन बृहस्पतिवार को वृद्धा आश्रम में समाज सेवा और संस्कार का भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलवार को हुए इस आयोजन में पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह जी के कर-कमलों द्वारा वृद्धाश्रम में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों को कंबल और लंच पैकेट वितरित किए गए।

जन्मदिन के अवसर पर सेवा का आयोजन

यह कार्यक्रम शुभम सिंह और प्रबल तिवारी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद ने वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा कि—

“बुजुर्गों की सेवा भारतीय संस्कृति की महान परंपरा है। समाज के उत्थान और विकास के लिए हर व्यक्ति को ऐसे सेवा कार्यों में आगे आना चाहिए।”

वरिष्ठजनों को बताया समाज की धरोहर

पूर्व सांसद ने कहा कि वरिष्ठजन हमारे समाज की नींव और धरोहर हैं। उनकी सेवा मात्र कर्तव्य नहीं बल्कि संस्कार भी है। ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा और प्रेरणा देने का काम करते हैं।

इस अवसर पर रहे उपस्थित

कार्यक्रम में वृद्धाश्रम की संचालिका ज्योत्सना सिंह सहित निम्न लोग उपस्थित रहे—निमेष पांडे, पवन तिवारी, प्रवीण सिंह, प्रतीक सिंह, पुष्कर सिंह, सूरज पांडे बाबा, अंकित सिंह, अमित सिंह, तकदीर बहादुर सिंह, निहाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

शुभकामना संदेश के साथ समापन

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों और आयोजक परिवार द्वारा जन्मदिन पर सेवा को सबसे बड़ा उपहार बताते हुए दोनों युवाओं के स्वस्थ, दीर्घायु और सफल जीवन की मंगलकामनाएं प्रेषित की गईं। बुजुर्गों ने भी स्नेह और आशीर्वचन देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button