गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर में मंगलवार देर रात 12 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे विदेशी सैलानियों की लग्जरी गाड़ी को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चार साल के मासूम सहित छह लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे का विवरण
नेपाल के काठमांडू निवासी श्रवण खत्री (45), बुद्धिराज रीमा (52), एसपी ढकाल (65), उनकी पत्नी चंद्रकला ढकाल (59), उनका चार वर्षीय पुत्र सौहाद ढकाल और मुकुंद प्रसाद (65) वाराणसी होते हुए महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। नसीरपुर के पास उनकी गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाल योगेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस ने सभी घायलों को सैदपुर सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर बुद्धिराज, चंद्रकला और एसपी ढकाल को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को थाने भिजवा दिया है और भागने वाले वाहन की पहचान के प्रयास जारी हैं। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा सके।