गाजीपुर: आम जनमानस को शुद्ध, सुरक्षित और मिलावट रहित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आयुक्त एवं जिलाधिकारी गाजीपुर अविनाश कुमार के आदेश पर जनपद में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का संचालन अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार व सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर.सी. पाण्डेय के निर्देशन में किया गया।इस विशेष अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में गुलाबचंद गुप्त, वीरेंद्र यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया एवं अरविंद प्रजापति की टीम ने कुल 5 खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए।आज बुधवार को सिधौना क्षेत्र स्थित लालचंद विश्वकर्मा के प्रतिष्ठान से बर्फी, मेसर्स न्यू सद्गुरु मिष्ठान भंडार से रसगुल्ला, के.के. चाट कॉर्नर से गुलाब जामुन, छावनी लाइन स्थित दुग्ध विक्रेता मुकेश कुमार यादव से गाय का दूध और सिधौना बाजार स्थित मेसर्स विश्वनाथ स्वीट्स एवं बेकर्स से छेना मिठाई का नमूना लिया गया।सभी एकत्रित नमूने परीक्षण हेतु उत्तर प्रदेश खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन की इस सख्ती से मिलावटखोरों में हड़कंप है और लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक प्रभावी कदम माना जा रहा है।