Thursday, October 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में नवरात्रि व दशहरा पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की...

गाजीपुर में नवरात्रि व दशहरा पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 06 नमूने संग्रहित

गाजीपुर। आगामी नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा जिलाधिकारी अविनाश कुमार के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चलाया गया। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार के निर्देशन में आमजन को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रवर्तन कार्यवाही की गई। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने कुल 06 खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए।21 सितम्बर 2025 को अभियान के तहत महाजन टोली स्थित मेसर्स- बालकृष्ण एण्ड सन्स से किशमिश व साबूदाना, मिश्रबाजार स्थित मेसर्स- गोल्डेन हर्ट से काला द्राक्ष (ब्लैक किशमिश), आदर्श गांव स्थित मेसर्स- सौरभ ट्रेडर्स से तिन्नी चावल व सिंघाड़ा आटा तथा मेसर्स- जय भगवती ट्रेडर्स से मूंगफली दाना का नमूना लिया गया।सभी नमूने जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।इस अभियान की अगुवाई सहायक आयुक्त (खाद्य)-II गाजीपुर आर.सी. पाण्डेय ने की। उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार कन्नौजिया, अरविन्द प्रजापति और वीरेंद्र यादव शामिल रहे। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि त्योहारों पर खाद्य सामग्री खरीदते समय सावधानी बरतें और केवल गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं ही खरीदें।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button