Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeDelhi NCRअमानतुल्लाह खान पर फिर FIR: आचार संहिता के उल्लंघन और पुलिस से...

अमानतुल्लाह खान पर फिर FIR: आचार संहिता के उल्लंघन और पुलिस से भिड़ंत के आरोप

FIR Against Amanatullah Khan: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, लेकिन उससे एक रात पहले AAP उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान पर एक और मुकदमा दर्ज हो गया। आरोप है कि उन्होंने ओखला में आचार संहिता का उल्लंघन किया और अपने समर्थकों को पुलिस की हिरासत से जबरन छुड़ा लिया

100 समर्थकों के साथ देर रात प्रचार, पुलिस से हुई झड़प

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे जामिया नगर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अमानतुल्लाह खान 100 से ज्यादा समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यह आचार संहिता और ACP NFC की अधिसूचना का उल्लंघन था। जब पुलिस ने उनके दो समर्थकों को हिरासत में लेकर जिप्सी में बैठाया, तो अमानतुल्लाह खुद आए और उन्हें जबरन छुड़ाकर ले गए

पहले भी लगे हैं दबंगई के आरोप

यह पहला मौका नहीं है जब अमानतुल्लाह खान पर दबंगई और पुलिस से झगड़े के आरोप लगे हों। उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस के पास दर्ज है। लेकिन आचार संहिता लागू होने के बावजूद, एक मौजूदा विधायक का इस तरह खुलेआम नियमों की अवहेलना करना पुलिस पर भी सवाल खड़े करता है

FIR दर्ज, अमानतुल्लाह ने BJP पर लगाया साजिश का आरोप

पुलिस ने धारा 223/3/5 BNS और 126 RP Act के तहत FIR संख्या 95/25 दर्ज की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमानतुल्लाह खान ने कहा,
“BJP के लोग पैसा बांट रहे हैं और पुलिस उनका साथ दे रही है। मैंने चुनाव आयोग से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ओखला की जनता मेरे साथ खड़ी है, इसलिए वे अपने इरादों में कामयाब नहीं होंगे।”

AIMIM के उम्मीदवार को लेकर भी सियासी बयानबाजी

गौरतलब है कि इस बार ओखला सीट से AIMIM ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है, जिस पर अमानतुल्लाह खान ने BJP की साजिश करार देते हुए AIMIM पर बीजेपी के समर्थन का आरोप लगाया है

#AAP #AmanatullahKhan #DelhiElections #Okhla #FIR #ModelCodeViolation #PoliticalClash

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button