गाजीपुर। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जंगीपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मनचले युवक को दबोच लिया। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी जंगीपुर बाजार में महिलाओं और बालिकाओं पर अश्लील और अभद्र टिप्पणी कर रहा था। तभी गश्त पर मौजूद उ0नि0 शिवप्रसाद पाण्डेय मय हमराह मौके पर पहुंचे और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनय पासवान (19 वर्ष), पुत्र चन्द्रभान पासवान, निवासी हसनापुर, थाना जंगीपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0स0 186/25 धारा 296 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना अध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने सख्त लहजे में कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मिशन शक्ति के तहत ऐसी हरकतें करने वाले असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसना पुलिस की प्राथमिकता है।