Wednesday, July 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalपीजी कॉलेज गाजीपुर के बीएससी परिणामों में भारी गड़बड़ी, छात्रों ने जताया...

पीजी कॉलेज गाजीपुर के बीएससी परिणामों में भारी गड़बड़ी, छात्रों ने जताया विरोध

गाजीपुर – पीजी कॉलेज, गाजीपुर के बी.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर के हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों में भारी अनियमितताओं को लेकर छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा जारी परिणामों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को ‘अनुपस्थित’ या ‘अनुत्तीर्ण’ दर्शाया गया है, जबकि उन्होंने परीक्षाएं पूरी ईमानदारी से दी थीं।इस मुद्दे को लेकर छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम चन्द्रशेखर यादव को सौंपा और त्वरित हस्तक्षेप की मांग की। छात्रों का कहना है कि यह विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता पर बड़ा सवाल है।पूर्व छात्रनेता दीपक उपाध्याय, सुधांशु तिवारी और अनुज भारती ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। प्रभावित छात्र-छात्राओं ने भावुक होकर कहा कि उन्हें 0, 2 या अनुपस्थित दिखाया गया है, जबकि उन्होंने पेपर अच्छे दिए थे।छात्रों ने सभी उत्तर पुस्तिकाओं के निष्पक्ष पुनर्मूल्यांकन और सही परिणामों की तत्काल घोषणा की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में नेहा सिंह, आस्था कुशवाहा, अनामिका कुमारी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थीं। छात्रों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करेगा।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button