
गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते मंगलवार की रात एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव निवासी गोरख पांडेय (60 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय स्वरूप पांडेय, रात को भोजन के बाद पत्नी से विवाद के बाद घर से निकल गए। पत्नी के सो जाने के बाद उन्होंने घर से लगभग 100 मीटर दूर शीशम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा ली।बुधवार सुबह करीब 6 बजे ग्रामीण जब शौच के लिए खेत की ओर गए तो उन्होंने शव को पेड़ से लटका देखा। सूचना गांव में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। गोरख पांडेय अपने पत्नी के साथ गांव में रहते थे, जबकि उनका पुत्र दीपक पांडेय बनारस में पत्नी सहित प्राइवेट नौकरी करता है।सूचना मिलते ही नोनहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।