
गाजीपुर – बहरियाबाद थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में शनिवार देर रात 65 वर्षीय शंकर यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह खेत में गेहूं काट रहे थे, तभी गांव के ही सनी यादव, सौरव यादव और सुनीता देवी से कहासुनी हो गई। आरोप है कि तीनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शंकर को सैदपुर अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पुरानी रंजिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गांव में फोर्स तैनात कर दी है।
