Friday, October 24, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsडा. महेश शर्मा ने बिहार प्रवास के दौरान छात्रों और पार्टी कार्यकर्ताओं...

डा. महेश शर्मा ने बिहार प्रवास के दौरान छात्रों और पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, विधानसभा चुनावों को लेकर की बैठकें

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं माननीय सांसद डा. महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय और गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बिहार के औरंगाबाद जिले के छात्रों से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके बाद डा. शर्मा ने औरंगाबाद में पूर्व सांसद श्री सुशील सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विजेन्द्र चंद्रवंशी, जिला प्रभारी श्री मनोज कुशवाहा और विधानसभा प्रभारी श्री दीपक जी से भेंट की। इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई। बैठक में संगठन की रणनीति, बूथ सशक्तिकरण, युवाओं की भागीदारी और विकास के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए (भाजपा) के प्रत्याशी श्री उपेंद्र डांगी से भी मुलाकात की और चुनावी तैयारियों, जनसंपर्क अभियानों एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा की।

डा. शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और भरोसा जताया कि एनडीए को बिहार में जनता का प्रचंड समर्थन मिलेगा। बिहार प्रवास के दौरान उन्होंने औरंगाबाद जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित जनसभाओं एवं सांगठनिक बैठकों में भाग लिया और जनता से अपील की कि वे विकास और सुशासन की सरकार बनाने हेतु एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।

विशेष रूप से, डा. शर्मा ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के प्रत्याशी श्री प्रमोद कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और उपस्थित जनसमूह से राज्य में पुनः एनडीए की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने भाजपा और जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं, मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर पर कार्ययोजना, जनसंपर्क अभियान और रणनीति पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।

डा. शर्मा ने कहा कि एनडीए की सरकार ही बिहार के विकास, सुशासन और स्थिरता की गारंटी है। भाजपा और जेडीयू कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश में विकास के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। जनता का विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत से एनडीए भारी बहुमत से विजयी होगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button