
गाजीपुर: चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने गहमर थाना क्षेत्र स्थित माँ कामाख्या धाम मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर कमेटी के सदस्यों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले और नवरात्रि आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर और मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़ प्रबंधन को लेकर पार्किंग स्थल और बैरिकेड्स लगाने की व्यवस्था करने को कहा, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर परिसर, मेला स्थल और आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मेले में स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा सुविधाएं और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी सेवराई, क्षेत्राधिकारी जमानियां समेत कई अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।प्रशासन ने श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने और सुरक्षित दर्शन की अपील की, जिससे नवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।