Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर: जिला पंचायत की सामान्य बैठक में गहमा गहमी के बीच 2024-25...

गाजीपुर: जिला पंचायत की सामान्य बैठक में गहमा गहमी के बीच 2024-25 का पुनरीक्षित बजट पारित, विकास कार्यों पर चर्चा

गाजीपुर – सोमवार को जिला पंचायत की सामान्य बैठक का आयोजन श्रीमती सपना सिंह, अध्यक्ष, जिला पंचायत की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का शुभारंभ सुबह 11 बजे हुआ। अपर मुख्य अधिकारी द्वारा पिछली बैठक (05.03.2024) की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।

बजट और विकास प्रस्तावों की स्वीकृति

  • वित्तीय वर्ष 2024-25 का कुल पुनरीक्षित बजट ₹716682002 पारित किया गया।
  • वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹1254036121 का बजट अनुमान भी सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ।
  • लाइसेंस शुल्क संबंधित उपविधियों में संशोधन और 2024-25 की अनुपूरक कार्ययोजना को भी स्वीकृति दी गई।
  • विभव एवं संपत्ति कर की सूची का अनुमोदन किया गया।

विकास कार्यों पर चर्चा

  • चोचकपुर मेले के संचालन की अनुमति प्रदान की गई।
  • मुहम्मदाबाद और जमानिया मोड़ बस स्टैंड पर शुल्क वसूली नीलामी के माध्यम से कराने की स्वीकृति मिली।
  • जिला पंचायत द्वारा निर्मित दुकानों के किराया और आवंटन के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।

स्वास्थ्य और बुनियादी समस्याओं पर ध्यान

सदस्यों ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की अपील की, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया। जल शक्ति मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की मरम्मत और विद्युत समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की गई।

लावा-आरीपुर मार्ग की समस्याएं:
जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव ने इस मार्ग की खराब स्थिति को लेकर आवाज उठाई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बी.एल. गौतम ने बताया कि मार्ग की स्वीकृति के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।

उपस्थित अतिथि और सदस्यगण

बैठक में मा० सांसद अफजाल अंसारी, मा० विधायक ओम प्रकाश सिंह (जमानियां), मा० विधायक बेदी राम (जखनियां), और मा० प्रमुख श्रीमती सीता सिंह सहित कई गणमान्य सदस्यगण उपस्थित रहे। प्रमुख सदस्यों में फेकू यादव, बसंत सिंह यादव, आकाश सिंह यादव, नरेंद्र यादव, नरेंद्र राव, शशि प्रकाश सिंह, अभय प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, श्रीमती रेखा भट्ट, श्रीमती निशा यादव, और अजय कुमार का नाम शामिल है।

अंत में, अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह ने सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए बैठक का समापन किया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button