
गाजीपुर – कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान योजना, मातृत्व व टीकाकरण कार्यक्रमों सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई। सीडीओ ने हेल्थ वेलनेस सेंटर्स पर दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी संचालन, सीएचओ व एनएम की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी सीएचसी-पीएचसी पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग मोड में रखने का आदेश दिया गया। जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव, निःशुल्क भोजन, दवाएं, ड्रॉप बैक सुविधा और 48 घंटे रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। जन्म प्रमाण पत्र की प्रक्रिया निःशुल्क और पारदर्शी हो, इस पर भी बल दिया गया। सीडीओ ने अनुपस्थित सीएचओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पाण्डेय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
