
मेरठ: आगामी 22 जुलाई को कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। इस यात्रा को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी एक प्रभावी योजना बनाई है। मेरठ के सीएमओ, डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार है। कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पूरी तरह से तैयार हैं।
सीएमओ ने बताया कि सभी निजी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि वे कांवड़ यात्रियों से कोई चिकित्सा शुल्क नहीं लेंगे। गंभीर स्थिति में यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया जाएगा। सभी चिकित्सा अधीक्षकों और प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपने तैनाती स्थलों पर चौबीस घंटे रहने के लिए कहा गया है।
डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि मेडिकल कैंप में चिकित्सा टीम तैयार रहेगी। कांवड़ यात्रा के लिए एक कमांड सेंटर भी बनाया जाएगा और कांवड़ियों को कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया जाएगा। दर्जनों एंबुलेंस कांवड़ मार्ग पर उपलब्ध रहेंगी।