गाजीपुर – मरदह ब्लॉक संसाधन केंद्र में तीन वर्षों से कार्यरत संविदा सहायक लेखाकार सबीहुल हसन (57) की शनिवार को करंट लगने से मौत हो गई। महमूदपुर गांव स्थित अपने आवास पर दोपहर लगभग 2 बजे वह समरसेबल चालू करने के लिए बोर्ड में प्लग लगा रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसे सबीहुल हसन को पास-पड़ोस के लोगों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सैकड़ों शिक्षक मृतक के आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने उन्हें मृदुभाषी और कर्तव्यनिष्ठ बताया। शोक व्यक्त करने वालों में आनंद प्रकाश यादव, वेदप्रकाश पाण्डेय, महेन्द्रनाथ यादव, संध्या सिंह सहित कई शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि शामिल रहे।














