गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र में दबंगई और रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़े मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद एसपी डॉ. ईरज राजा ने कथित कारखास सिपाही मान सिंह पटेल को लाइन हाजिर कर दिया है।धरम्मरपुर गांव की मंजू देवी ने अपने पट्टीदारों पर मारपीट, लूटपाट और जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने गई थीं। इस दौरान उन्होंने सिपाही मान सिंह पटेल पर 30 हजार रुपये रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया था। बाद में पीड़ित धर्मजीत यादव का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने बताया कि करंडा थाने में जबरन साइन और मंजू देवी से अंगूठा लगवाया गया।वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मान सिंह पटेल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि यह सिपाही पहले भी भ्रष्टाचार और साजिश के मामलों में विवादों में रह चुका है। थाना प्रभारी राजनरायन ने भी पुष्टि की कि मान सिंह पटेल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।














