Tuesday, August 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में बाढ़ की भयावह स्थिति को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन,...

गाजीपुर में बाढ़ की भयावह स्थिति को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर – उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर गाजीपुर जनपद के कांग्रेसजनों ने सरजू पांडे पार्क में एकत्र होकर बाढ़ की भयावह स्थिति और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ पीड़ितों के पास न तो भोजन है, न ही रहने की कोई व्यवस्था। सरकार की संवेदनहीनता से जनता परेशान है। जिला प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है।शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है, ज़मीनी स्तर पर राहत कार्य शून्य हैं। उन्होंने मांग की कि राज्यपाल तत्काल जिलाधिकारी को राहत कार्यों के लिए निर्देशित करें और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अनदेखी जारी रही तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह, वरिष्ठ नेता अरविंद मिश्रा, हामिद अली, राजेश गुप्ता, राम नगीना पांडे, सतीश उपाध्याय, रईस अहमद, राशिद भाई, अखिलेश यादव, ओम प्रकाश यादव, सदानंद गुप्ता, ओमप्रकाश पांडे, अब्दुल्ला, सबीबुल हसन, इस्लाम, आशुतोष गुप्ता, आलोक यादव, सौरभ राय, महबूब निशा, ऊषा चतुर्वेदी, ओमप्रकाश पासवान, अवधेश भारती, डॉक्टर आदिल अख्तर, शंभू कुशवाहा, श्याम नारायण कुशवाहा, शक्ति आनंद, अरुण कुमार, लखन श्रीवास्तव, मिथिलेश, राजेश सिन्हा, दिव्यांशु पांडे, सूरज खरवार, आशीष, चंद्रभान, रमेश चंद्र गुप्ता, शौकत अली, अजय माइकल, अमितांशु पांडे, अब्बू, आसिफ आदि लोग शामिल रहे।कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया कि बाढ़ पीड़ितों के साथ हर स्तर पर खड़ी है और राहत कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button