गाजीपुर – गुरुवार शाम 6 बजे कांग्रेस पार्टी ने वोटों की कथित हेराफेरी के विरोध में गाजीपुर शहर में मशाल जुलूस निकाला। यह मार्च गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से शुरू होकर रोडवेज बस स्टैंड स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा तक पहुंचा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने नारेबाजी करते हुए कहा, “वोट चोर गद्दी छोड़”, और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र की हत्या कर रही है। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि यह सरकार वोट चुराकर सत्ता में आई है और इसे तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
एआईसीसी सदस्य रविकांत राय और पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने संयुक्त बयान में कहा कि भाजपा सरकार जनमत का अपमान कर रही है और जनता अब जागरूक हो चुकी है। उन्होंने सरकार से तुरंत इस्तीफे की मांग की।
जुलूस के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से हाथों में पार्टी का झंडा और मशाल लेकर “वोट चोरी बंद करो” जैसे नारे लगाए। जुलूस का समापन रोडवेज परिसर में इंदिरा गांधी की प्रतिमा के सामने हुआ, जहां नेताओं ने राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया और सरकार को चेतावनी दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, मंसूर जैदी, धर्मेंद्र रईस अहमद, सदानंद गुप्ता, सतीश उपाध्याय, महबूब निशा, रिजवाना, शशि भूषण राय, सीमा विश्वकर्मा, आलोक यादव, शंभू कुशवाहा, वेद प्रकाश बिंद, कृष्णा तिवारी, शक्ति आनंद, दिव्यांशु पांडे, सुधांशु तिवारी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।