गाजीपुर। महाकुंभ में भगदड़ के दौरान मृत दरोगा अंजनी राय के परिजनों से मिलने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस मौत को संदिग्ध बताया और हाईकोर्ट के सिटिंग जज से न्यायिक जांच की मांग की।

मीडिया से बातचीत में अजय राय ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने ही दरोगा की मौत की सच्चाई छुपा रही है और आंकड़ों में गड़बड़ी कर रही है। “पहले 29 जनवरी को मौत की तारीख बताई गई, फिर 30 जनवरी को अपडेट किया गया। जब एक पुलिस अधिकारी की मौत का सच छुपाया जा रहा है, तो आम लोगों की मौत का भी सही आंकड़ा नहीं बताया जा रहा होगा।”
भगदड़ में मौत के आंकड़ों पर सवाल
अजय राय ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि सरकार मौत का आंकड़ा 30 बता रही है, जबकि यह हजारों में हो सकता है। उन्होंने कहा कि पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, लाखों लोग परेशान हैं और शौचालय व पीने के पानी तक की सुविधा नहीं है।

“पीएम मोदी गंगा मैया से माफी मांगें”
अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संगम स्नान पर तंज कसते हुए कहा कि वह गंगा मैया से अपनी गलतियों की माफी मांग रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल मार्केटिंग और इवेंट मैनेजमेंट में लगी है, लेकिन व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं।
सरकार पर हमला
अजय राय ने आरोप लगाया कि अब तक कोई भी मंत्री या सरकारी प्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आया। उन्होंने संसद में कांग्रेस अध्यक्ष और जया बच्चन के बयान को लेकर हुए विवाद पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार सच को छुपाने की कोशिश कर रही है।
न्यायिक जांच की मांग
अजय राय ने इस मामले में हाईकोर्ट के सिटिंग जज से न्यायिक जांच की मांग की और कहा कि सरकार व प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है।