Monday, October 13, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsगाजीपुर: पांच ब्लॉकों के प्रसिद्ध मंदिरों के सुंदरीकरण को सीएम योगी की...

गाजीपुर: पांच ब्लॉकों के प्रसिद्ध मंदिरों के सुंदरीकरण को सीएम योगी की मंजूरी

गाजीपुर – जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। करंडा, सदर, सादात, भदौरा और देवकली ब्लॉकों में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों और आश्रमों के सुंदरीकरण कार्य को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी है। यह प्रस्ताव जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया था, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मंजूरी प्रदान कर दी है।

इस योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपये खर्च कर धार्मिक स्थलों को भव्य और आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज सिंह चंचल ने जानकारी देते हुए बताया कि सपना सिंह ने पिछले माह मुख्यमंत्री से भेंट कर मंदिरों के विकास कार्य के प्रस्ताव प्रस्तुत किए थे।

प्रस्तावित स्थलों में करंडा ब्लॉक के चोचकरपुर गांव में मौनी बाबा के मंदिर का सुंदरीकरण, सदर ब्लॉक के कुर्था गांव में पवाहारी बाबा के आश्रम का नवीनीकरण, सादात ब्लॉक के मिर्जापुर गांव में पवाहारी बाबा धाम का कायाकल्प, भदौरा ब्लॉक के देवल गांव में कीनाराम बाबा के मठ का जीर्णोद्धार, तथा देवकली ब्लॉक के रामपुर माझा में स्थित कीनाराम बाबा मठ का सुंदरीकरण शामिल है।

पंकज सिंह चंचल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन धार्मिक स्थलों के महत्व को समझते हुए त्वरित निर्णय लिया है और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो। मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलते ही प्रशासनिक स्तर पर कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।

इस योजना से न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विकास की दृष्टि से यह कदम गाजीपुर जिले के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button