Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeJmmu & Kashmirचिनाब ब्रिज से दौड़ी वंदे भारत, पाकिस्तान को लगी मिर्ची – कश्मीर...

चिनाब ब्रिज से दौड़ी वंदे भारत, पाकिस्तान को लगी मिर्ची – कश्मीर में मोदी-उमर की सियासी केमिस्ट्री बनी विकास की गारंटी

जम्मू-कश्मीर अब केवल देश से जुड़ा नहीं, बल्कि विकास की नई पटरी पर दौड़ने लगा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल ‘चिनाब ब्रिज’ का उद्घाटन कर कश्मीर को वंदे भारत ट्रेन की ऐतिहासिक सौगात दी। इसके साथ ही कश्मीर अब देश के रेल नेटवर्क से औपचारिक रूप से जुड़ गया है। यह केवल एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उस नई सोच का प्रतीक है जिसमें कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ने का सपना साकार होता दिख रहा है।

पाकिस्तान के सीने पर सांप लोट रहा होगा

जिस कश्मीर को दशकों तक हिंसा और अलगाववाद ने जकड़ रखा था, वहां अब बुलेट से नहीं, बुलेट ट्रेन जैसी रफ्तार वाली वंदे भारत दौड़ रही है। ज़ाहिर है, ये खुशहाली पाकिस्तान को हज़म नहीं हो रही होगी। आतंक और नफरत फैलाने की उसकी वर्षों पुरानी रणनीति को भारत की रेल पटरी ने कुचल दिया है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1931013128340349437

2019 में रखी गई थी नए जम्मू-कश्मीर की नींव

मोदी सरकार ने पहले कार्यकाल में ही नए जम्मू-कश्मीर की परिकल्पना को मूर्त रूप देना शुरू किया और 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाकर इसके भविष्य की नींव पक्की कर दी। इसके बाद एक-एक कर पत्थरबाजों को उकसाने वाले अलगाववादियों पर नकेल कसी गई और ऑपरेशन ऑल आउट के तहत दर्जनों खूंखार आतंकियों को ढेर किया गया।

वंदे भारत से विकास की दौड़ शुरू

आज वही कश्मीर, जहां कभी गोलियों की गूंज थी, वहां अब वंदे भारत की सीटी सुनाई दे रही है। आतंकवाद और अलगाववाद की जड़ें काटकर जो नींव रखी गई थी, उस पर अब विकास की रेल दौड़ रही है – तेज़, सुरक्षित और गर्व से भरी।

https://twitter.com/narendramodi/status/1931013302647165169

मोदी-उमर के बीच सियासी संतुलन बना ‘गति शक्ति’

चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर एक और दिलचस्प बात सामने आई – मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच की सकारात्मक सियासी केमिस्ट्री। उमर न केवल इस उपलब्धि के लिए पीएम मोदी की खुले दिल से तारीफ करते हैं, बल्कि मंच से पूरे आत्मविश्वास के साथ राज्य का दर्जा बहाल करने की बात भी रखते हैं।

उमर अब्दुल्ला: टकराव नहीं, संतुलन के रास्ते पर

अनुच्छेद 370 के हटने के बाद कश्मीर की राजनीति में कई बदलाव आए, लेकिन उमर ने अतिवाद या टकराव का रास्ता नहीं अपनाया। उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखी और राज्य की बहाली की उम्मीद जताई। यही संतुलन उन्हें केंद्र की नजर में भी एक विश्वसनीय नेता बनाता है – एक ऐसा नेता, जिससे संवाद संभव है।

जब उमर बोले: “अब मैं केंद्र शासित प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं…”

मंच से उमर अब्दुल्ला ने याद किया जब मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने और कटरा स्टेशन का उद्घाटन किया। उमर बोले, “अब मेरा थोड़ा डिमोशन हो गया है, मैं अब केंद्र शासित प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं। लेकिन भरोसा है, आपकी मदद से राज्य का दर्जा जल्द बहाल होगा।” पीएम मोदी इस पर मुस्कराए और ताली भी बजाई।

ब्रिटिश भी नहीं कर पाए जो, वो मोदी ने कर दिखाया

उमर ने एक और ऐतिहासिक बात कही – “कश्मीर को रेल से जोड़ने का सपना अंग्रेज भी देख चुके थे, लेकिन वो इसे साकार नहीं कर पाए। मोदी सरकार ने वो कर दिखाया।”
इस पर पीएम मोदी समेत मंच पर मौजूद सभी लोगों ने तालियों से स्वागत किया।

https://twitter.com/narendramodi/status/1931013854139470044

चिनाब ब्रिज और वंदे भारत – पाकिस्तान के मंसूबों पर तमाचा

पाकिस्तान अपनी गरीबी और कंगाली तो बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन कश्मीर की खुशहाली उसकी आंखों में चुभती है। इसलिए वो कश्मीर की फिजा को बारूद से भरने की कोशिश करता रहता है। मगर अब चिनाब ब्रिज पर दौड़ती वंदे भारत ट्रेन पाकिस्तान के इन मंसूबों पर ऐसा तमाचा है, जिसकी गूंज सरहद पार भी सुनाई देगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button