
दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को मंत्री प्रवेश वर्मा के एक बयान ने भारी हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने दावा किया कि AAP विधायकों ने अरविंद केजरीवाल की हार पर खुशी जताई। उनके इस बयान पर आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने तीखी आपत्ति जताई और विपक्ष की नेता आतिशी ने मांग की कि संबंधित विधायकों के नाम सार्वजनिक किए जाएं।
केजरीवाल की हार पर AAP विधायकों की खुशी?
प्रश्नकाल के दौरान, प्रवेश वर्मा ने कहा, “आज AAP के विधायक खुद हमसे मिलकर कह रहे हैं कि उनके इलाके में पानी की समस्या है। उन्होंने यह भी कहा कि वे खुश हैं कि अरविंद केजरीवाल हार गए। कई विधायकों ने मुझसे कहा कि ‘आपको मेरी कसम, मेरा नाम मत लेना।'”
इस बयान पर AAP विधायकों ने कड़ा विरोध किया। विधायक संजीव झा ने आपत्ति जताते हुए कहा, “हवा-हवाई बातें नहीं होंगी, आपको उन विधायकों के नाम बताने होंगे।” इसके जवाब में प्रवेश वर्मा ने कहा, “अगर मैंने नाम ले लिया तो मेरी कसम टूट जाएगी।”
गौरतलब है कि दिल्ली के नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि प्रवेश वर्मा इस सीट से विजयी हुए थे।
महिलाओं को ₹2500 की सहायता पर सरकार की सफाई
AAP विधायक सुरेंद्र कुमार के सवाल पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि महिलाओं को ₹2500 देने के लिए बजट में ₹5100 करोड़ का प्रावधान किया गया है और इस योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आज आप हमसे समयसीमा पूछ रहे हैं, लेकिन पिछले साल आपने अपने तत्कालीन मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) से क्यों नहीं पूछा, जब उन्होंने ₹1000 देने की घोषणा की थी?”
विधानसभा में सियासी घमासान जारी
दिल्ली विधानसभा का यह सत्र AAP और BJP के बीच तीखी नोकझोंक का गवाह बना। मंत्री प्रवेश वर्मा के बयान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है, और अब इस मुद्दे पर AAP की ओर से कड़ा जवाब आने की संभावना है।