गाजीपुर – बलदेव श्रीधर नर्सिंग इंस्टीट्यूट, भंवरहा पांडेपुर राधे में कैंसर रोग से बचाव और उपचार पर एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास, अमेरिका के कैंसर विशेषज्ञ प्रोफेसर सेन पाठक मौजूद रहे।

प्रो. पाठक ने कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि सही जीवनशैली अपनाकर और नशे से दूर रहकर इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि धूम्रपान, तंबाकू, शराब और गुटखा जैसे नशीले पदार्थों से दूरी बनाना जरूरी है।
सेमिनार में पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, संस्थान के निदेशक डॉ. वेद प्रकाश पाण्डेय, प्रधानाचार्य प्रीति सिंह, अरिंदम पांडे, अजीत पांडे, गिरीश पांडे सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।