
जंगीपुर। रविवार को मंडी समिति में दिनदहाड़े चोरों ने व्यापारी इम्तियाज अंसारी के फड़ से पैसों से भरा बैग उड़ा लिया। बैग में 70 हजार रुपये नकद थे। घटना की जानकारी लगते ही व्यापारी के होश उड़ गए।
इम्तियाज अंसारी, जो वार्ड नंबर चार किदवई नगर के निवासी हैं, मंडी समिति में चावल और गेहूं का व्यापार करते हैं। रविवार को वे अपने फड़ पर पैसों से भरा बैग रखकर चावल की छल्ली गिनने चले गए। इसी दौरान घात लगाए उच्चक्कों ने बैग पर हाथ साफ कर दिया। जब तक इम्तियाज वापस आए, चोर मौका देखकर फरार हो चुके थे।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और उपस्थित लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
व्यापारी वर्ग ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और मंडी समिति में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
