Wednesday, October 29, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में यूरिया की कालाबाजारी, गोदाम से 24 बोरी गायब, सचिव पर...

गाजीपुर में यूरिया की कालाबाजारी, गोदाम से 24 बोरी गायब, सचिव पर FIR

गाजीपुर। बहु-उद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड, शादियाबाद थाना क्षेत्र के खड़वाडीह में यूरिया की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। 30 अगस्त 2025 को शाम 5:30 बजे ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर अपर जिला सहकारी अधिकारी व तहसील प्रभारी जखनियां निरंकार मौर्य रात 9:32 बजे खड़वाडीह समिति के गोदाम पर पहुंचे और ग्रामीणों की उपस्थिति में यूरिया स्टॉक की जांच की।जांच के दौरान गोदाम खुला मिला और उसमें 250 बोरी यूरिया की आपूर्ति दर्ज थी, जो चालान संख्या 184/8 के तहत पीसीएफ गाजीपुर द्वारा भेजी गई थी। लेकिन भौतिक जांच में मात्र 226 बोरी यूरिया ही पाई गई, जबकि 24 बोरी गायब थीं। इस अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए गोदाम को सील कर दिया गया और उसे समिति के सभापति की अभिरक्षा में सौंप दिया गया।गोदाम के प्रभारी सचिव मो. साबिर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। जांच रिपोर्ट ‘पताका क’ पर सुरक्षित रखी गई है तथा थानाध्यक्ष शादियाबाद को प्राथमिकी दर्ज करने हेतु ‘पताका ख’ पर तहरीर सौंपी गई है। प्रशासन ने मो. साबिर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की संस्तुति की है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button