गाजीपुर: बिरनो विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत बिरनो गांव में वर्षों से चली आ रही परंपरागत श्री दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष पद का चुनाव बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। ग्राम पंचायत के सम्मानित व्यक्तियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में क्षेत्र पंचायत सदस्य रणधीर सिंह उर्फ सोनू को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष चुना गया।चुनाव की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश सिंह ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी ऋषभदेव सिंह ने निभाई। चुनाव प्रक्रिया के दौरान गांव के प्रतिष्ठित लोग और समिति के पुराने सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने इस चुनाव को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर अतुल यादव, रणविजय सिंह, रिशु सिंह, राजू यादव, अमिताभ राजभर, समरेंद्र सिंह, अशोक राजभर, राहुल सिंह, पंकज गुप्ता, विवेक सिंह, शशिकांत सिंह, मनोज सिंह, मदन सिंह, अमित सिंह, भानु प्रताप सिंह, विकास सिंह, खरमंडल सिंह और सुशील सिंह समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।नव-निर्वाचित अध्यक्ष रणधीर सिंह सोनू ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समिति की गरिमा को बनाए रखते हुए दुर्गा पूजा को और भव्य तथा सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराया जाएगा। गांव के लोगों में नए अध्यक्ष के चयन से खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।