Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGजागरूकता रैली संग शुरू हुआ पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

जागरूकता रैली संग शुरू हुआ पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

गाजीपुर। जिले में शनिवार से पुरुष नसबंदी पखवाड़े की शुरुआत जागरूकता रैली के साथ हुई। सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर सारथी वाहन को रवाना किया। चार दिसंबर तक चलने वाले इस पखवाड़े की थीम “स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार – पुरुष सहभागिता से ही साकार” रखी गई है। रैली में शामिल सभी लोगों ने परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।सीएमओ ने कहा कि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित और स्थाई परिवार नियोजन विधि है। केवल महिलाओं पर ही परिवार नियोजन की जिम्मेदारी न रहे, पुरुष भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दो दिन बाद व्यक्ति सामान्य कार्य कर सकता है और एक सप्ताह बाद भारी काम भी कर सकता है। सारथी वाहन विभिन्न ब्लॉकों में जाकर लोगों को परिवार नियोजन के उपायों के प्रति जागरूक करेगा।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनएचएम) डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि पुरुष नसबंदी को लेकर फैली भ्रांतियां गलत हैं और नसबंदी के बाद व्यक्ति वैवाहिक जीवन का पूरा आनंद ले सकता है। अप्रैल से अब तक 12 पुरुषों ने नसबंदी कराई है। इस अवसर पर डीपीएम प्रभुनाथ, डीसीपीएम अनिल कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज सिंह, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button