Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalमिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एसपीएस इंग्लिश स्कूल में छात्र-छात्राओं को...

मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एसपीएस इंग्लिश स्कूल में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

गाज़ीपुर। मरदह ब्लॉक के अंतर्गत एसपीएस इंग्लिश स्कूल, महेगंवा में मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद शुभम वर्मा एवं एआरटीओ गाजीपुर धनवीर यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मरदह सीता सिंह, थानाध्यक्ष मरदह तारावती, स्कूल के प्रबंधक जीयूत चौहान, चेयरमैन अनिल चौहान सहित स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने महिला सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, साइबर क्राइम से बचाव और सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। सीओ शुभम वर्मा ने छात्रों से कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना है, ताकि वे हर क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। एआरटीओ धनवीर यादव ने यातायात नियमों का पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि छोटी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है।कार्यक्रम का संचालन बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और मिशन शक्ति जैसे अभियानों को सफल बनाने के लिए जनसहयोग का आह्वान किया गया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button