गाजीपुर। शासन के निर्देशानुसार अपर कृषि निदेशक (प्रसार) आर.के. सिंह ने जनपद गाजीपुर का भ्रमण कर कृषि विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने एटीएम और बीटीएम के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि सरकार की मंशा के अनुरूप कृषक हित में कार्ययोजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि फार्म स्कूल, फार्मर ट्रेनिंग, प्रदर्शन, फूड सिक्योरिटी ग्रुप, कृषक पुरस्कार, विकास खंड स्तरीय गोष्ठी एवं मेले को निर्धारित समय पर पूरा किया जाए तथा सभी कार्यों का दैनिक विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाए। साथ ही सभी प्रकार के प्रदर्शन की क्रॉप कटिंग रिपोर्ट 30 नवंबर तक शासन को भेजने के निर्देश दिए।
आर.के. सिंह ने कार्यालय के पटल सहायकों से भी बैठक कर विभागीय प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इरिसन फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी, छावनी लाइन का भ्रमण किया और निर्देश दिया कि फार्म मशीनरी बैंक का लाभ एफपीओ सदस्यों को बाजार मूल्य से 20 प्रतिशत कम दर पर उपलब्ध कराया जाए। कम्पनी निदेशक सुनील कुशवाहा ने बताया कि यह सुविधा पहले से दी जा रही है।
अपर कृषि निदेशक ने सेब के बगीचे, थ्रेसिंग फ्लोर तथा कृषि विज्ञान केंद्र, पीजी कॉलेज का भी निरीक्षण कर तकनीकी विधियों के प्रसार की जानकारी ली। अंत में उन्होंने फत्तेउल्लाहपुर सहकारी समिति का निरीक्षण कर उर्वरक स्टॉक और वितरण व्यवस्था की जांच की। इस दौरान संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मंडल शैलेन्द्र कुमार, उप कृषि निदेशक विजय कुमार और जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार भी उपस्थित रहे।














