Friday, August 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsअफजाल अंसारी हैं किस्मत के धनी या हाईकोर्ट का फैसला चौंकाएगा

अफजाल अंसारी हैं किस्मत के धनी या हाईकोर्ट का फैसला चौंकाएगा

प्रयागराज : अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सोमवार (27 मई) को सुनवाई हुई. अफजाल अंसारी के साथ ही यूपी सरकार और बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की अर्जियों पर सुनवाई हुई. अफजाल की अपील पर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई आज पूरी हो गई है

: हालांकि अफजाल अंसारी के वकीलों ने बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की तरफ से सजा को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर दाखिल की गई अर्जी पर आपत्ति जताने के लिए कोर्ट से मोहलत मांगी है. अफजाल अंसारी के वकीलों ने कोर्ट से कम से कम पांच दिनों की मोहलत दिए जाने की गुहार लगाई है. अफजाल अंसारी ने खेला दांव?दरअसल अफजाल अंसारी ने गाजीपुर सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कानूनी दांव खेला है. वह चाहते हैं की अदालत का फैसला गाजीपुर सीट पर वोटिंग खत्म होने के बाद ही आए. अदालत का फैसला पहले आने पर उनके चुनाव लड़ने पर खतरा हो सकता था. अफजाल अंसारी के वकील मामले को चुनाव तक लटकाना चाहते हैं.अफजाल अंसारी के वकीलों ने मांगी मोहलत अफजाल अंसारी के वकीलों ने आपत्ति जताने के लिए पांच दिनों की मोहलत दिए जाने की मांग की है. हालांकि आज की सुनवाई को लेकर अभी अदालत का फैसला नहीं आया है. अफजाल के वकीलों ने 5 दिनों की मोहलत इसलिए मांगी है ताकि 1 जून को गाजीपुर सीट पर वोटिंग हो जाए. अगर ऐसा होता है तो गाज़ीपुर के लोक सभा का रिजल्ट कुछ और ही हो सकता है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button