लखनऊ | गुरुवार, 11 जुलाई 2025 — आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ‘स्कूल बचाओ अभियान’ के दूसरे दिन लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सहपुरवा का दौरा किया। यहां उन्होंने स्कूल बंद होने से प्रभावित बच्चों और उनके अभिभावकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके साथ करीब ढाई किलोमीटर तक पदयात्रा की।
यह पदयात्रा उस विद्यालय तक की गई जिसे राज्य सरकार द्वारा बंद किए गए विद्यालयों के विकल्प के रूप में चिन्हित किया गया है। अभिभावकों ने बताया कि नया स्कूल दूर और खतरनाक रास्ते पर स्थित है, जहाँ बच्चों को व्यस्त सड़कें, जंगल और बंदरों का सामना करना पड़ता है। भारी वाहनों की आवाजाही के बीच सड़क पार कराना छोटे बच्चों के जीवन को संकट में डालने जैसा है।
27000 स्कूल बंद: बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
संजय सिंह ने कहा,“उत्तर प्रदेश में 27,000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साज़िश है। ये फैसला बच्चों के मौलिक अधिकार – शिक्षा के अधिकार – का खुला उल्लंघन है।”
उन्होंने सरकार पर दलित, वंचित और पिछड़े तबकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को गाँव आकर खुद देखना चाहिए कि उसने कैसे लाखों बच्चों के भविष्य के दरवाज़े बंद कर दिए हैं।
बच्चों को प्रवेश से रोका गया: अभिभावकों का आरोप
एक स्थानीय महिला ने सांसद को बताया कि जब उन्होंने बच्चों का एडमिशन करवाने की कोशिश की तो विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को प्रवेश देने से इनकार कर दिया, जिससे शिक्षा की पहुँच और सीमित हो गई है।
संजय सिंह ने दिया संघर्ष का संदेश
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी “स्कूल बचाओ अभियान” के माध्यम से प्रदेश के कोने-कोने में जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगी। उन्होंने मांग की कि:
बंद किए गए सभी प्राथमिक विद्यालय तत्काल पुनः चालू किए जाएं।
बच्चों को स्थानीय स्तर पर स्कूल की सुविधा दी जाए।
शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए नई शिक्षकों की भर्ती और स्कूलों की स्थापना की जाए, न कि उन्हें बंद किया जाए।
अभियान में आमजन की भागीदारी की अपील
संजय सिंह ने अभिभावकों और जागरूक नागरिकों से अपील करते हुए कहा:“यह सिर्फ स्कूल का सवाल नहीं है, यह आपके बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। आइए, इस आंदोलन का हिस्सा बनिए और शिक्षा के अधिकार को बचाइए।”
अभियान में शामिल रहे ये प्रमुख चेहरे
इस पदयात्रा और जनसंवाद में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं —
प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, प्रिंस सोनी, नीलम यादव, महेंद्र सिंह, प्रखर श्रीवास्तव, अंकित परिहार, माजिद, इस्मा जहीर, प्रियंका श्रीवास्तव, पंकज यादव, ज्ञान सिंह, साहिल, अनिल जैन, पीके बाजपेई, शादाब, अभिषेक सहित अन्य कार्यकर्ता।