Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeEducationअयोध्या में बने प्रभु श्री राम के मंदिर में स्थापित रामलला के...

अयोध्या में बने प्रभु श्री राम के मंदिर में स्थापित रामलला के चित्रकार प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार विश्वकर्मा का हुआ स्वागत

गाजीपुर – अयोध्या में बने प्रभु श्री राम के मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति का रेखाचित्र बनाने वाले महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार विश्वकर्मा को पूर्व में प्रदेश सरकार के द्वारा ललित कला अकादमी का राज्य मंत्री का दर्जा दिए जाने के बाद वाराणसी से मऊ अपने गृह जनपद जाते वक्त वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर स्थित शेखपुर में जनप्रतिनिधियो और ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत।


इस मौके पर डॉक्टर सुनील विश्वकर्मा ने कहा कि मेरे द्वारा भगवान श्री रामचंद्र की रेखाचित्र बनाने का कार्य एक आशीर्वाद स्वरुप था भगवान के आशीर्वाद के बिना कुछ भी संभव नहीं है प्रदेश ही नहीं अब देश और दुनिया से लोग आकर भगवान श्री रामचंद्र जी का दर्शन कर रहे हैं। भगवान श्री रामचंद्र जी को बनाने का क्षमता किसी भी कलाकार में नहीं होता है क्योंकि ईश्वर ने ही हम सबको निर्मित किया है तो वही अपने रूप का निर्माण किए हैं मुझे बस उन्होंने माध्यम बनाया है मैं तो एक सामान्य सा चित्रकार था आपके गांव शहर का लेकिन ईश्वर ने मुझे इतना बड़ा कार्य करने का अवसर देकर धन्य कर दिया इसलिए मैं भगवान श्री रामचंद्र जी का आभारी हूं

उन्होंने कहा कि आगामी रामनवमी के अवसर पर सभी को प्रभु श्री रामचंद्र जी के प्रति अपनी आस्था अपना विश्वास हमेशा अपने हृदय में बनाए रखें और सिर्फ इतना करने से हम सब की उनके प्रति आराधना होगी। वही प्रदेश सरकार द्वारा ललित अकैडमी का दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक बड़ी जिम्मेदारी मैं संभाल रहा था अब सरकार के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मुझे दी गई है जिसे कलाकारों के प्रति बखूबी निर्वहन करते हुए सामाजिक कार्यों का भी नेतृत्व करूंगा।
इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी भाजपा शशिकांत शर्मा ,ग्राम प्रधान धर्मेंद्र शर्मा ,रुद्र कुमार पांडेय, एडवोकेट, जितेंद्र गुप्ता ,जितेंद्र कुशवाहा, कमलेश यादव, मूरत यादव, राधे यादव, मनीष कुशवाहा, जोखन यादव सहित सैकडो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button