गाजीपुर । कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डोंडसर गांव के जमीन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में 2018 में अधिकृत की गई थी। जिसे रजिस्ट्री होने के बावजूद लेखपाल के लापरवाही के कारण भुगतान नहीं होने से नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की।इसके साथ ही हल्का लेखपाल लालजी राम पर वकील की खर्च के नाम पर वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि यही नहीं इनके द्वारा एक प्राइवेट व्यक्त के रखा गया जिसके द्वारा लोंगो से कार्य को लेकर अवैध वसूली की जाती है।

जिस पर प्रभारी तहसीलदार कौशल चौरसिया के द्वारा इस माह के अंतिम तक सभी किसानों के भुगतान व हल्का लेखपाल लाल जी राम के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के आश्वासन के बाद छह घंटे बाद धरना समाप्त हुआ ।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गाजीपुर जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व मे डोडसर गांव के किसानों की अधिकृत भूमि के भुगतान कराने की मांग को लेकर दर्जनों कार्यकर्ता संग धरने पर बैठ गए। किसानों का आरोप था कि किसान जिसका मौजा डोंडसर की जमीन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में सन 2018 में अधिकृत की गई है जिसकी रजिस्ट्री 5/5/20 22 को हो गई थी। लेकिन स्थानीय लेखपाल के लापरवाही के वजह से हिस्सेदारी में विवाद उत्पन्न करते हुए अभी तक उसका भुगतान किसानों को नहीं किया गया है। लेखपाल के द्वारा ही न्यायालय में ले जाया गया है लेकिन मौजूदा समय में ना उस समय भी कोई विवाद था और ना अभी भी है। लेखपाल की गलती की वजह से अभी तक किसानों का भुगतान नहीं हुआ है ।जिससे किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। किसानों के द्वारा तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक चक्कर लगाया जा रहा है और उसे न्यायालय का हवाला देते हुए सिर्फ वरगलाया जा रहा है। स्थानीय लेखपाल के द्वारा हर तारीख पर वकील के खर्च के लिए वसूली की जाती है और कभी भी पूछने पर न्यायालय का नाम नहीं बताता है।ग्रामीणों का आरोप था कि हल्का लेखपाल लालजी जी राम अपने प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा क्षेत्र में आम जनता से वसूली कराते है। कासिमाबाद प्रभारी तहसीलदार कौशल चौरसिया के द्वारा धरना पर बैठे लोगों को समझा बूझाकर लोगों को शांत कराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जूनियर डिवीजन न्यायालय में किसानों का मामला चल रहा है।
इस महीने के अंत तक सभी किसानों का भुगतान हो जाएगा साथ ही हल्का लेखपाल के खिलाफ जांच कार्यवाही की जाएगी। तब जाकर लगभग 6 घंटे बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस मौके पर इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह भूपेंद्र सिंह, सुरेंद्र , अविनाश , शेषनाथ ,विशाल ,हर्षराज साहित्य अन्य लोग शामिल रहे