
Muzaffarnagar बुधवार, 8 अगस्त 2024: नगर पंचायत के ईओ और चेयरमैन ने पुलिस के साथ मिलकर एक सार्वजनिक कुएं की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करवा दिया। पुलिस ने मौके से आरोपित को हिरासत में ले लिया।
घटना का विवरण
नगर पंचायत के वार्ड एक के मोहल्ला मुश्तर्क में जब्बार नामक व्यक्ति ने सार्वजनिक कुएं की भूमि पर अवैध निर्माण कर दीवार खड़ी कर दी थी। पहले भी नगर पंचायत की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण रुकवा दिया था, लेकिन आरोपित ने चोरी-छिपे निर्माण जारी रखा।
ईओ दीपक कुमार ने दो दिन पहले कब्जाधारी को कड़ी चेतावनी देते हुए भूमि से संबंधित प्रपत्र प्रस्तुत करने का समय दिया था, लेकिन चूंकि यह भूमि सरकारी थी, आरोपित कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस की कार्रवाई
बुधवार की दोपहर ईओ दीपक कुमार, चेयरमैन जमील अहमद, इंस्पेक्टर क्राइम सुनील मिश्रा, एसआई वीरेंद्र सिंह और ललित कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी बुलवाकर निर्माण को ध्वस्त करने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपित के परिवार की लगभग आधा दर्जन महिलाएं जेसीबी के सामने आकर खड़ी हो गईं और निर्माण ध्वस्त की कार्रवाई का विरोध किया। महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को हटाया, और पुलिस ने भीड़ को कड़ी चेतावनी दी। इसके बाद अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
आरोपित का बयान और भविष्य की योजना
जब्बार के परिवार का कहना है कि खाली भूमि पर आसपास के लोग कचरा और गंदगी डाल देते थे, जिससे उनके घर में दुर्गंध फैलती थी और परिवार परेशान था। ईओ दीपक कुमार ने बताया कि कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर अब सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
यह मामला एक वर्ष पहले भी उठ चुका था, जब नगर पंचायत की टीम ने इसी भूमि पर हुए निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया था।