Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeEducationमाध्यमिक शिक्षक डीआईओएस कार्यालय पर भरेंगे हुंकार, कराएंगे ताकत का एहसास

माध्यमिक शिक्षक डीआईओएस कार्यालय पर भरेंगे हुंकार, कराएंगे ताकत का एहसास


गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दर्जनों विद्यालयों का दौरा कर शिक्षकों की समस्याओं को सुना। प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निदान को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर माध्यमिक शिक्षक संघ आगामी 25 जुलाई गुरुवार को डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रांतीय महामंत्री ने प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णयों पर विस्तार से चर्चा की और कहाकि संगठन पुरानी पेंशन, वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं

सम्मानजनक मानदेय, अद्यतन तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण आदि मुददों की लड़ाई अंतिम चरण में है। बताया पिछले प्रांतीय बैठक में 14 प्रस्ताव प्रारित हुए। इसमें पुरानी पेंशन की बहाली, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, एक अप्रैल, 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर नौकरी पाये शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ आदि मांगें हैं। जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक व संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की। पूर्व जिला मंत्री राणा प्रताप सिंह ने कहा

कि यदि समस्याओं का एक माह के भीतर निराकरण नहीं होने पर चरण वार संघर्ष किया जाएगा। भ्रमण करने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय, जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राणा प्रताप सिंह तथा संयुक्त मंत्री सूर्य प्रकाश राय ने इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज बारा, इंटर कॉलेज गहमर, एसकेबीएम इंटर कॉलेज दिलदारनगर, राधा कृष्ण गुप्ता आदर्श इंटर कॉलेज दिलदारनगर, इंटर कॉलेज अतरौली में सम्पर्क कर धरने में शामिल होने की अपील की।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button