गाजीपुर – मरदह स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र के सभागार में मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ,एवं तपसा ब्लाक ईकाई की संयुक्त बैठक हुई।जिसमें सभी वक्ताओं ने एक स्वर में संगठन की मजबूती पर बल देते हुए।डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध जताया।प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव ने साथ ही कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के द्वारा 8 जुलाई से पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति देने का आदेश निर्गत किया गया था जो कि तुगलकी फरमान है।विभागीय अधिकारी वातानुकूलित कक्ष में बैठकर बिना जमीनी हकीकत जाने ही इस प्रकार के अव्यवहारिक आदेश करते रहते हैं जिनमे आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर किए बिना उसको लागू करा पाना संभव ही नहीं है।प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा कई बार महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं को दूर करने की मांग की गई। फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।23 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण का मांग किया जाएगा।किंतु मांगे पूरी नहीं की गई तो हम आगे भी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।आगे कहा कि विभागीय अधिकारी दमन पूर्वक डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू करना चाहते हैं जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।संगठन विभागीय व सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहकर छात्र हित व शिक्षा हित में इस आदेश का बहिष्कार कर रहा है।जब तक जायज मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक ऑनलाइन उपस्थति/डिजिटाइजेशन स्वीकार्य नहीं है। प्रमुख समस्याओं का समाधान किये बिना ही विभागीय अधिकारियों द्वारा भय का वातावरण बनाकर डिजिटाइजेशन /ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकग्निशन) की व्यवस्था केवल बेसिक शिक्षा विभाग में ही लागू की जा रही है।इससे पूरे प्रदेश का शिक्षक समाज स्वयं को अपमानित एवं ठगा महसूस कर रहा है।शिक्षकों में शासन व विभाग के प्रति व्यापक आक्रोश है।जो आने वाले समय में जन आन्दोलन का रूप ले सकता है।इस मौके पर जगदीश चतुर्वेदी,वेदप्रकाश पाण्डेय,महेन्द्रनाथ यादव,अजय विक्रम सिंह,राजेश भारती,अनीता वर्नवाल,संध्या सिंह, शबनम आरा,अजय त्रिपाठी,रामानंद,त्रिभुवन प्रसाद,राम अवध यादव,जवाहर राजभर,हरिनारायण यादव,कुनेश्वर यादव,विरेन्द्र यादव,जगदीश,राजेश गुप्ता,मुन्नीलाल, अरविन्द सिंह,भगवान प्रसाद,एकबाल अहमद अंसारी, आदि मौजूद रहे।