गाजीपुर में दो दंपतियों के बीच चल रहे विवाद ने एक ऐसा रूप ले लिया जो हर किसी को झकझोर कर रख दे रहा है बता दें कि जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाला अधेड़ युवक किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से नाराज चल रहा था और इसी बात खुन्नस में आकर वह अपने प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काट डाला और फर्श पर गिर गया खून से लथपथ देखकर परिजनों ने घायल अधेड़ युवक को पास के एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर उसका अब इलाज चल रहा है और स्थिति गंभीर बनी हुई है । हास्यास्पद कहें या आश्चर्यजनक शायद यही कारण है कि परिजन अभी तक इस घटनाक्रम की सूचना स्थानीय पुलिस को देने नहीं पहुंचे हैं अधेड़ की लगभग 30 साल पूर्व हुई थी शादी और उसके एक पुत्र दो पुत्रियां भी है जिसमें सभी की शादी हो चुकी है वह घर पर रहकर मजदूरी का कार्य करता था मामला क्या था आखिर ऐसी क्या स्थिति पैदा हुई जो अधेड़ युवक को इस हद तक गुजर जाने को मजबूर कर दी चाहे जो भी हो लेकिन इस घटना को लेकर लोक तरह की चर्चा कर रहे हैं। इस संबंध में सुहवल थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि ऐसी कोई भी सूचना हमें नहीं है अगर परिजनों के द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
