
Noida news : सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा को भारतीय किसान परिषद के सदस्य सुखबीर खलीफा के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने जीत की बधाई दी। उसके उपरांत किसानों ने संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। एन.टी.पी.सी. दादरी से संबंधित समस्या के बारे में जानकारी दी । नोएडा गौतमबुद्धनगर में किसानों के भूमि अधिग्रहण के जो पुराने मामले लंबित पड़े मामले जैसे 5 प्रतिषत, 10 प्रतिषत, 64 प्रतिषत एवं पुरानी आबादी से संबंधित विषयों पर माननीय सांसद जी से चर्चा हुई । सांसद जी ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुये अधिकारियों से वार्ता की और समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया और जल्द ही दिल्ली में माननीय केन्द्रीय मंत्री जी से मुलाकात कर एन.टी.पी.सी. की समस्या का समाधान कराने के लिये कहा।
नोएडा शहर के कई सामाजिक संस्थाओं ने भी माननीय सांसद जी का अभिन्नदन व स्वागत किया जिसमें नोएडा पंजाबी एकता समिति के सभी सदस्यों ने एक बड़ी माला के साथ जीत की बधाई दी। क्षेत्र की जनता से मुलाकात की और स्थानीय समास्याओं के बारे में बताया।

इस दौरान डा. रूपेष वर्मा, बीर सिंह, सचिन अवाना, प्रेमपाल, उदल यादव, कंवरपाल प्रधान, सांसद प्रतिनिधि एवं पंजाबी एकता समिति के संरक्षक संजय बाली, वीरेन्द्र मेहता अध्यक्ष पंजाबी एकता समिति, विनीत मेहता, नरेन्द्र चैपड़ा, नवीन सोनी, सुनील मेहता, अतुल सरदाना, अतुल मल्होत्रा, पुनीत कपूर आदि कई संस्थाओं के वरिष्ठगण उपस्थित रहे।