गाज़ीपुर – वाराणसी स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने आज मंगलवार को वाराणसी से बलिया कार्यक्रम मे शामिल होने जाते वक्त दिनांक 20 जून को आलमपट्टी मे हुई एक कार दुर्घटना में संजय श्रीवास्तव एडवोकेट की हुई मौत पर उनके गांव नुरपूर कैथवलियां स्थित आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर शोकसंवेदना व्यक्त किया ।उन्होंने कोतवाली पुलिस द्वारा इस घटना को गंभीरता से न लेने और आवश्यक कार्रवाई न किये जाने पर इंस्पेक्टर कोतवाली से दुरभाष पर बात कर क्षोभ जताते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।उनहोंने बंशीबाजार में रिंकू श्रीवास्तव के बेटे युग श्रीवास्तव की आकस्मिक मौत पर भी उनके आवास पर जाकर शोकसंवेदना व्यक्त किया।इस अवसर पर उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव, उनके प्रपिनिधि पप्पू लाल श्रीवास्तव, केशव श्रीवास्तव संदीप राय,विभोर श्रीवास्तव, शशिकांत श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट, परमानन्द श्रीवास्तव, चुन्नू श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे।















