Saturday, January 31, 2026
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर: डीएम ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

गाजीपुर: डीएम ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज विधानसभा क्षेत्र 375-सदर के विभिन्न मतदान स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय जमलापुर में भाग संख्या 282 से 287 तक के बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ लेवल ऑफिसरों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद नागरिकों से संवाद कर निर्वाचक नामावली की स्थिति जानी।

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की प्रक्रिया जारी है। इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश में निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यदि किसी पात्र नागरिक का नाम सूची में शामिल नहीं है या छूट गया है, तो वह फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने के लिए 06 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकता है।

फॉर्म-6 ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए वोटर डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप का उपयोग किया जा सकता है। आवेदन के बाद बीएलओ द्वारा सत्यापन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 तथा नाम संशोधन या मतदान स्थल परिवर्तन के लिए फॉर्म-8 भरकर बीएलओ को देना होगा। जिन नागरिकों ने मोबाइल नंबर मतदाता सूची से लिंक कर रखा है, वे वोटर हेल्पलाइन ऐप पर परिवार के सभी सदस्यों के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में देख सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन मतदाताओं की फोटो खराब है या जो “नो मैपिंग” श्रेणी में आते हैं, वे अपने बूथ पर उपस्थित बीएलओ से संपर्क कर सुधार करा सकते हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर रवीश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button