Saturday, January 31, 2026
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर - संविदा चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला आयोजित

गाजीपुर – संविदा चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला आयोजित

गाजीपुर। उ0प्र0 परिवहन निगम के डिपो प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद में संविदा चालकों की कमी को पूरा करने के लिए स्थानीय स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके तहत रोजगार मेला के माध्यम से शिविर लगाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जनपद स्तर पर कुल 83 संविदा चालकों (ड्राइवर) की भर्ती की जाएगी। इससे यात्रियों को गांव-गांव और शहर तक आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने बताया कि यह भर्ती शिविर तहसीलवार आयोजित होंगे। सैदपुर में 04 फरवरी, जमानियां में 06 फरवरी, जखनियां में 09 फरवरी, मोहम्मदाबाद में 11 फरवरी, सदर में 13 फरवरी, कासिमाबाद में 16 फरवरी तथा सेवराई में 18 फरवरी 2026 को शिविर लगाया जाएगा।

पात्रता के लिए अभ्यर्थी का कक्षा 8 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस कम से कम 2 वर्ष पुराना और वैध हेवी लाइसेंस होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 5 फीट 3 इंच तथा आयु सीमा 23 वर्ष 6 माह से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयनित चालकों को शासन द्वारा 2.20 रुपये प्रति किमी परिश्रमिक, प्रोत्साहन राशि, अवकाश, फ्री पास, नाइट भत्ता, यूनिफॉर्म एवं सिलाई शुल्क जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। निगम ने अधिक से अधिक पात्र अभ्यर्थियों से शिविर में उपस्थित होने की अपील की ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button