गाजीपुर। बिरनो शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत रजईपर स्थित एमएसपी इंटर कॉलेज में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देश के वीर जवानों को नमन करते हुए कॉलेज के प्रबंधक रमेश सिंह यादव द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जंगीपुर थानाध्यक्ष शिवमणि त्रिपाठी ने विद्यार्थियों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस देश के गौरव, सम्मान और संविधान की ताकत का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और देश सेवा की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी की नेत्री रैना मिश्रा ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चों में अद्भुत प्रतिभा छिपी होती है, जिसे निखारने का कार्य विद्यालय परिवार बखूबी कर रहा है। इसके लिए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों को बधाई दी।
इस अवसर पर अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा यूपी बोर्ड में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप फर्राटा फैन, टेबल फैन, शील्ड एवं साइकिल देकर सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य प्रशांत यादव, उमाशंकर यादव सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।














