गाजीपुर – जंगीपुर थाना परिसर में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष शिवमणि त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में उप निरीक्षक जमालुद्दीन सहित थाना परिसर में तैनात अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे। सभी ने “बंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” जैसे गगनभेदी नारे लगाए, जिससे वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर देश के वीर जवानों को नमन करते हुए उनके बलिदान और समर्पण को याद किया गया। थानाध्यक्ष शिवमणि त्रिपाठी ने कहा कि देश की सुरक्षा और सेवा में लगे जवानों का योगदान अतुलनीय है और हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।














